कोडरमा, जून 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । जैक इंटर की साइंस परीक्षा में डोमचांच की दो बेटियों ने पूरे झारखंड में आठवां और नौवां रैंक लाकर पूरे जिले का नाम रोशन की है। मसमोहना प्लस टू हाई स्कूल डोमचांच की मुस्कान कुमारी ने साइंस में 469 अंक लाकर स्टेट में आठवां रैंक लाकर जिला टॉपर बनी। जिला टॉपर बनी मुस्कान कुमारी का लक्ष्य इंजीनियर बनने का है। वह बताती है कि परीक्षा को लेकर काफी मेहनत की थी और मेहनत का असर हुआ की पूरे जिले में टॉप की। उन्होंने बताया कोचिंग में पढ़ने के अलावा घर में भी काफी मेहनत की थी। टीचर के द्वारा दिये गए प्रश्नों को सॉल्व करने के साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी वह घर में बैठकर सॉल्व किया करती थी। जिला टॉपर बनी मुस्कान कुमारी ने बताया कि वह टॉप बनने का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को देती है। उसकी...