जमशेदपुर, अगस्त 27 -- जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर से डेंगू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फिर डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इसके बाद डेंगू के कुल 48 मरीज हो गए। इसमें दोनों महिलाएं हैं। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद ने बताया कि छोटा गोविंदपुर को गंभीरता से लेते हुए वहां टीम को विशेष अलर्ट किया गया है और वहां छिड़काव किया जा रहा है। वहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन वहां लोगों को खुद भी इसपर ध्यान देना होगा कि उनके आसपास पानी न जमे। ऐसा होने पर उन्हें पानी हटा देना चाहिए या सूचना देकर छिड़काव करा देना चाहिए। इससे डेंगू पर काबू पाया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...