रांची, सितम्बर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली से स्वायत्तता का दर्जा प्राप्त करने के बाद छोटानागपुर लॉ कॉलेज की प्रथम बोर्ड ऑफ स्टडीज बैठक शनिवार को हुई। इसमें राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, उद्योगपतियों और समाजसेवियों ने भाग लिया और कॉलेज के शैक्षणिक भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कुल 14 एजेंडा पर विचार-विमर्श हुआ और सभी को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इन एजेंडों में बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम, एक वर्षीय एलएलएम, साइबर लॉ व डेटा प्रोटेक्शन डिप्लोमा, डिप्लोमा इन अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन (एडीआर) डिप्लोमा, लीगल ड्राफ्टिंग व एडवोकेसी सर्टिफिकेट कोर्स, आरटीआई व जनहित याचिका पर सर्टिफिकेट कोर्स जैसे नए पाठ्यक्रमों को 2026-27 शैक्षणिक स...