रामनगर, दिसम्बर 27 -- रामनगर। हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर शुक्रवार रात एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रामनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि कालाढूंगी स्थित एक रिजॉर्ट में कार्य करने वाले 23 वर्षीय जीतू चौधरी पुत्र कंचन चौधरी निवासी रामनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी और ओखलढूंगा निवासी प्रदीप मेहरा शुक्रवार को बाइक से रामनगर आए थे। रात को लौटते समय कंचनपुर छोई में उनकी बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जीतू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल प्रदीप को हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि शनिवार सुबह शव का पोस...