गिरडीह, अगस्त 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित फुटबॉल मैदान के पास मंगलवार को हिन्दू संगठन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें देवरी थाना कांड संख्या 73/25 के तहत नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त कांड में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की अगुवाई में 30 अगस्त को देवरी थाना का घेराव किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की होगी। बैठक में देवरी थाना मोड़ के पास मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया गया। मौके पर जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, भाजप...