प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- कुंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 27 मई को दिन में करीब दो बजे वह बीए की परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी। जैसे ही वह किसुनदासपुर गांव के पास पहुंची। गांव का ही युवक बाइक से पहुंचा और उसे रोककर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा और बात करने को कहा। मना करने पर आरोपी गाली देते हुए दुष्कर्म करने की धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि दो बार पहले भी वह ऐसी हरकत कर चुका है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...