कौशाम्बी, जुलाई 14 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट थाना इलाके के एक गांव में सोमवार सुबह छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग ने साथियों संग मिलकर युवक के साथ गाली-गलौज कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि सोमवार सुबह वह मवेशियों को चरी लेने के लिये खेत की ओर गया था। उसकी 16 वर्षीय बेटी पढ़ने के लिये स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान गांव के दो युवक उसके घर पहुंचे और उसे अकेला देखकर छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर वह दोनों उसके साथ गाली-गलौज करते हुए चले गये। खेत से लौटने पर बेटी ने रोते हुए उसे घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पिता के...