अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट में बुधवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तालानगरी में 132 केवीए के बिजलीघर की स्थापना को लेकर चर्चा हुई। डीएम ने यूपीसीडा को उपकेंद्र की स्थापना को ले आउट बनाने के निर्देश दिए। तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में उद्यमी लल्लू सिंह ने बताया कि ग्राम किढ़ारा में चिन्हित भूमि के संबंध में कृषकों से वार्ता हो गई है, वह वाद वापस लेने को तैयार हैं। डीएम ने यूपीसीडा को शीघ्र उपकेंद्र की स्थापना के लिए ले-आउट नियोजन की कार्यवाही के निर्देश दिए। अप्रेंटिशशिप अधिनियम के तहत विगत माह 71 एवं इस माह 58 प्रशिक्षुओं को नियोजित कराया गया है। औद्योगिक आस्थान अतरौली में भूखण्डों के ऊपर से जा रही विद्युत लाईनों को शिफ्ट किया जाएगा। निवे...