रुद्रप्रयाग, सितम्बर 5 -- छेनागाड़ में बीती 28 अगस्त की रात्रि हुई अतिवृष्टि की घटना में नौ लापता लोगों की खोजबीन में तेजी न दिखाए जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर सरकार और प्रशासन ने मलबा हटाने के काम में तेजी न दिखाई तो वे अपनी टीम के साथ ही ग्रामीणों की मदद से स्वयं 8 सितम्बर से छेनागाड़ में गेंती, फावड़ा और डॉग स्ववायड की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू करेंगे। जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड़ से जारी वीडियो में त्रिभुवन चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में आपदा के 8 दिन बाद भी अभी तक मलबे में दबे 9 लोगों की खोजबीन नहीं की जा रही है। पहले दिन यहां जरूर मलबा हटाने की गतिविधि की गई किंतु इसके बाद यहां मलबा हटा...