भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन व सहायक आयुक्त खाद्य विवेक मालवीय के नेतृत्व में क्रिसमस डे पर्व को लेकर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में नगर समेत ग्रामीण अंचलों में सघन चेकिंग अभियान चलया गया। इसमें कुल छह नमूना को संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया। लैब से जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि पर्व को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कस्तूरीपुर से छेना मिठाई, चकसुंदरपुर से सरसों का तेल, बरदहा से मिल्क केक, जेली केक क्रीम, जयरामपुर से मैदा एवं कंसापुर से जेली समेत कुल छह नमूना संग्रहित किया गय। इन नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट आने के ब...