बागपत, दिसम्बर 28 -- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ और लगातार उत्पीड़न से परेशान एक युवती ने ज़हर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन उसे उपचार के लिए बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार गांव का ही एक युवक काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था। आरोपी युवक युवती को लगातार अश्लील मैसेज भेजता था और आए दिन उसे परेशान करता था। आरोप है कि हाल ही में जब युवती दुकान से सामान लेने जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे पकड़कर अंधेरे स्थान में खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस घटना से आहत और मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने ज़हर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। युवती को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती ...