बरेली, जनवरी 14 -- बिल्डर चरनपाल सिंह सोबती की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। न्यू ईयर पर होटल में बवाल के बाद बारादरी पुलिस ने उसके और बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में भी चार्जशीट लगा दी है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दो अक्तूबर 2025 को इज्जतनगर निवासी युवक ने गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी चरनपाल सिंह सोबती उर्फ बब्बू, उसके बेटे दिव्यजोत सिंह सोबती और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक का आरोप था कि एक अक्तूबर को उन्हें फोन करके ग्रीन पार्क स्थित होटल सोबती कांटिनेंटल में बुलाया गया। वह अपने पिता और मां के साथ चरनपाल सिंह सोबती के ऑफिस पहुंचे। वहां पहुंचते ही आरोपी गालीगलौज करने लगे और विरोध करने पर उन लोगों से मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर में चोट आई और उनकी मां के कपड़े फाड़ दिए। धमकी...