गोंडा, दिसम्बर 25 -- परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र के ग्राम सुसुण्डा के पूरे रामदयाल की एक विवाहिता ने थाने में पति समेत पांच ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है बीते वर्ष चार अप्रैल को उसकी शादी ग्राम चरहुंआ के बृजेश कुमार के साथ हुई थी। सामर्थ्य के अनुसार उसके पिता ने नगदी समेत काफी सामान दान दहेज दिया था। आरोप लगाया शादी के बाद ससुराली जन अतिरिक्त एक लाख रुपए, भैंस व बुलेट गाड़ी की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। चचेरे ससुर के छेड़छाड़ पर जब उसने विरोध किया तो बीते 18 मई को ससुरालियों ने धमकी देते हुए उसे पीट दिया। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया विवाहिता की ओर से थाने में चरहुंआ निवासी पति बृजेश कुमार, ससुर चुन्नू प्रसाद, चचिया ससुर नन्कू ...