आगरा, अगस्त 14 -- महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मुकेश वर्मा निवासी शहीद नगर को अदालत ने दोषी पाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्युंजय श्रीवास्तव ने दोषी को दो वर्ष का कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं, अभियोजन अधिकारी बृजमोहन सिंह कुशवाहा ने तर्क दिए कि आरोपी स्वयं सरकारी कर्मचारी है। उसके द्वारा कारित अपराध गंभीर है। उससे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वह किसी अधीनस्थ महिला कर्मचारी की लज्जा भंग करेगा। वादी ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कथन किया कि वह आकाशवाणी में पिछले आठ साल से कार्यरत है। 20 जून 2021 को वह स्टूडियो में अकेली थी। तभी प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मुकेश वर्मा वहां आए और वादी के साथ अश्लील हरकत करने लगे। उन्होंने छेड़छाड़ भी की। वह बहुत डर गई थी। काम करने वाली ने मु...