बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं, संवाददाता। छेड़छाड़ के एक मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपित दंपति ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दंपति व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चार अक्टूबर 2025 की शाम उसकी बेटी मंदिर में दूध का भोग लगाकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही नेमपाल पुत्र धनीराम ने उसके साथ अश्ली...