लखनऊ, जून 13 -- बीबीडी इलाके में छेड़छाड़ के विरोध में 16 वर्षीय किशोरी को छत से फेंकने के मामले में गिरफ्तार आरोपित सिपाही मुकेश को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। महिला पुलिस अधिकारी ने लोहिया अस्पताल में भर्ती पीड़िता के 161 के तहत बयान दर्ज किए। पुलिस टीम अब पीड़िता की हालत में सुधार होते ही जल्द ही पुलिस उसके न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराएगी। अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में पुलिस अब उस मकान में रहने वाले अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करेगी। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने बताया कि सिपाही मुकेश की पत्नी कुमकुम ने भी किशोरी पर आरोप लगाया है कि उसने झगड़े के दौरान उनके हाथ में काट लिया था। उनसे मारपीट की थी। कुमकुम ने इस संबंध में तहरीर दी भी है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। बुधवार को छात्रा...