मुजफ्फर नगर, जून 8 -- क्षेत्र के गांव नरा में ईद उल अजहा के अवसर पर पड़ोस में शीर बांटने जा रही युवती के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक के परिजनों ने धारदार हथियारों से पीड़ित पक्ष पर हमला किया, जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया है। गांव जड़ौदा निवासी एक महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी ईद उल अजहा के मौके पर पड़ोस में शीर बांटने जा रही थी। तभी गांव के ही युवक सोनू ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया और अपनी मां को बताया। युवती की मां इस मामले में युवक के घर गई तो आरोपी सोनू के परिजनों ने मिलकर पीड़ित पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित पक्ष के शेर मोहम्मद, जुबेर, जुनैद, शेरखान, मोमीन, दानिश, आरिफ सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ...