आगरा, अगस्त 28 -- आगरा, कार्यालय संवाददाता । स्कूटर से जा रही छात्रा से बाइक सवार युवक अभद्रता करने लगे। विरोध पर छात्रा के स्कूटर को लात मार कर गिरा दिया। वह बेहोश हो गई। राहगीरों उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। छात्रा ने केस दर्ज कराकर पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे स्कूटर से कॉलेज से घर जा रही थी। पचकुईंयां चौराहे से दो बाइक सवार उनका पीछा करने लगे। रेलवे अंडर पास के पास आकर अभद्रता की। उन्होंन विरोध किया। इस बात से युवक नाराज हो गए। लात मारकर स्कूटर सहित गिरा दिया। जिससे छात्रा बेहोश हो गई। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस केस दर्ज कर युवकों की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...