आगरा, सितम्बर 5 -- मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने स्कूटर से जा रहे दंपति को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। एसीजेएम सप्तम ने थाना एमएम गेट क्षेत्र के निवासी को तलब करने के आदेश दिए। संजय बाबू ने अधिवक्ता संजीव चतुर्वेदी और हेमंत कुमार के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि एक मुकदमे में वे वादी और आरोपी विपक्षी हैं। अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। 30 मई को वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ तारीख कराने आए थे और वहां से सदर क्षेत्र रोहटा में मकान देखने जा रहे थे। रास्ते में उनका स्कूटर रोक लिया गया। आरोपियों ने गाली-गलौज की और कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे। इसके अलावा अश्लील हरकत की और विरोध करने पर कपनटी पर तमंचा तान दिया। पुल...