रायबरेली, दिसम्बर 25 -- रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़़छाड़ करने का विरोध करने पर ताऊ ने किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह वो घर पर थी, इसी दौरान उनके पिता के बड़े भाई ने छेड़छाड़ शुरू कर दी, जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया।परिजनों द्वारा उसे रोहनियां सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अनवर ने बताया कि घायल किशोरी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...