सुल्तानपुर, दिसम्बर 31 -- दोस्तपुर,संवाददाता। थाना दोस्तपुर पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर छेड़छाड़ एवं मारपीट के आरोप में एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कस्बा निवासी एक युवक आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता था तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए आरोपी चान्सी सोनकर निवासी छावनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनूप कुमार एवं कांस्टेबल योगेन्द्र यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...