मेरठ, दिसम्बर 13 -- रोहटा। रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धमकियों का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। परिजन छात्रा को साथ लेकर शुक्रवार सुबह विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं संग रोहटा थाने पहुंच गए। प्रांत संयोजक अनुज बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने में विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी युवक से मिली हुई है, इसलिए शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। चेतावनी दी कि यदि छात्रा और उसके परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई तथा आरोपियों पर तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। थाने में काफी देर तक नारेबाजी और हंगामा चलता रहा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई की ज...