बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता मटौंध थाना व कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि उसकी पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है। बीते दिवस थाना क्षेत्र के बसहरी गांव का युवक संजय जो पड़ोसी के यहां आया था। मौका पाकर पुत्री से छेड़खानी करने लगा। जब शोरद सुना तो पकड़ना चाहा। इस पर वह मारपीट कर जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...