प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- अंतू। थाना क्षेत्र के कल्यानपुर बाजार के पास स्थित एक गांव की महिला 28 अगस्त 2025 को अपनी दो बेटियों के साथ खेत में घास लेने गई थी। आरोप है कि पड़ोसी गांव दुबेपुर के पिता-पुत्र पहुंचे। आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। उसे जाति सूचक गालियां दी। बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर रॉड से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...