बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुत्री के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। बताया कि बेटी जब शौच को जा रही थी तब रास्ते में गांव का दिनेश उर्फ दिन्ना पुत्र रामशरन ने जबरिया हाथ खींचकर अपने सूने घर के अंदर ले गया। तीन-चार घंटे मकान में बंद रखा। खोजबीन करने पर गांववालों को बुलाकर मकान का दरवाजा खुलवाया। लड़की ने बताया कि छेड़खानी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...