गोरखपुर, सितम्बर 12 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के एक गांव निवासी छात्रा शुक्रवार को एक मनबढ़ छात्र छेड़खानी करने लगा। छात्रा के साथ मौजूद छात्र ने विरोध किया तो मनबढ़ ने मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में एक गांव निवासी किशोरी दसवीं की छात्रा है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल अन्य छात्राओं के साथ घर लौट रही थी। अभी वह सहेलियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थी कि गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक छेड़खानी करने लगा। साथ में आ रहे छात्रा के गांव का लड़का जो उसी इंटर कॉलेज मे 10 वीं का छात्र है, ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी और उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए युवक को बेल्ट और डण्डे से मारपीट क...