जौनपुर, अगस्त 26 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने गांव के ही दो युवकों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह रविवार को शाम चार बजे के करीब अपने बाथरूम में स्नान कर रही थी। इस दौरान गांव के ही दो युवक आए और बाथरूम का पर्दा खोल दिए। शिकायत करने पर गाली गलौज करते हुए मारा पीटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों पर छेड़खानी सहित मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत पर रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...