मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। युवती के मुताबिक 17 सितंबर की रात्रि वह अपने कमरे में सो रही थी, एवं परिवार के सदस्य अन्य कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि तभी आरोपी उनके कमरे में घुस आया व उसके साथ छेड़खानी करने लगा,इसके बाद उसने शोर मचा दिया‌। जिसके बाद आरोपी भाग गया। आरोप है कि दो माह पूर्व भी आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की थी। इस संबंध में युवती ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...