सीतापुर, नवम्बर 6 -- संदना, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र के प्रसिद्ध छूला घाट पर दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया। गोमती नदी के दोनों तटों पर लगे इस ऐतिहासिक मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गोमती मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और मेला समिति के पदाधिकारियों ने नदी पर पुल निर्माण की पुरजोर मांग उठाई। सदियों पुराना यह मेला गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है। लेकिन इस घाट पर पुल न होने के कारण लोगों को नाव से नदी पार करनी पड़ती है, जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पूर्व में नाव पलटने जैसी कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिससे जनहानि की आशंका लगातार बनी रहती है। पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शिवपुरी घाट पर प्रस्तावित पुल...