मऊ, दिसम्बर 30 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर मंगलवार को आशा संगिनी कार्यकत्रियों की आगामी अभियानों को लेकर अधीक्षक डॉ फैजान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें छूटे पात्र लाभार्थियों, अंत्योदय कार्ड धारक और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिये गए। साथ ही आशा और संगिनी कार्यकत्रियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने और आभा कार्ड को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। वहीं नवजात बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को सभी टीके शत प्रतिशत लगवाने का निर्देश दिए गए। चेतावनी भी दी गई की कहीं से कोई शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. फैजान द्वारा आशा संगीनियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं के सहयोग से छूटे हुए पात्रों का आयुष्मान कार...