नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- स्केलसॉस (एनकॉम्पस डिजाइन इंडिया) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। स्केलसॉस के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 203.30 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में स्केलसॉस के शेयर का दाम 107 रुपये था। स्केलसॉस के आईपीओ को बहुत सुस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ पर 2 गुना से थोड़ा ही ज्यादा दांव लगा था। स्केलसॉस (एनकॉम्पस डिजाइन इंडिया) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 5 दिसंबर 2025 को खुला था और यह 9 दिसंबर तक ओपन रहा। स्केलसॉस के आईपीओ का टोटल साइज 40.21 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद शेयरों पर बिकवाली का दबावजबरदस्त लिस्टिंग के बाद स्केलसॉस (एनकॉम्पस डिजाइन इंडिया) के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। स्केलसॉस के शेयर लिस्टिंग के बाद 5 पर्सेंट लुढ़ककर 193.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी की शुरुआत म...