संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी सर्जन डा. मनोज कुमार डेढ़ माह पूर्व अवकाश पर गए और फिर लौटे ही नहीं। विभाग फरार चिकित्सक को खोज रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस ने ईएनटी सर्जन के पते पर पत्र भेज कर स्पष्टीकरण तलब किया है। अस्पताल क्यों नहीं आ रहे हैं इस बारे में जवाब मांगा है। इसके बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं आता है तो इस बारे में शासन को सूचना भेज दी जाएगी। जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन का एक पद सृजित है। इस पद पर डा. मनोज कुमार की तैनाती है। डेढ़ माह पूर्व वह छुट्टी लेकर चले गए। छुट्टी से वापस नहीं आए और न ही उनका कोई पत्र आया। लगभग डेढ़ माह का समय बीत गया इस दौरान अस्पताल में नाक कान गला का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीज आकर लौट जा रहे हैं। इस बार...