गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र में छुट्टी पर घर आए एक सेना के जवान के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित जवान की लिखित तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कुसहरा निवासी अभय नंदन सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में हवलदार पद पर बिहार के बगहा में तैनात हैं। वह 21 दिसंबर को 13 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। 23 दिसंबर को उनके चाचा विवेक कुमार सिंह के घर जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें वह भी शामिल हुए थे। रात करीब 9 बजे गांव के ही अरविंद यादव, अभय सिंह उर्फ गोलू और लक्ष प्रताप सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुर...