मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी प्रखंड के केरमा गांव निवासी 51 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार का हार्ट अटैक से रविवार की सुबह निधन हो गया। वे अयोध्या में तैनात थे। नवंबर माह में अपना अधूरा पड़ा घर बनाने के लिए छुट्टी पर आए थे। सुबह में वे टहल कर लौटे ही थे कि अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि इनके निधन की सूचना कुढ़नी थाना और अयोध्या स्थित सीआपीएफ के अधिकारी को दी गई है। सुनील के दो पुत्री व एक पुत्र हैं। उनके भाई डॉ. सनत कुमार ने बताया कि संध्या में कुढ़नी पुलिस और सीआरपीएफ झपहां से अधिकारी और जवान आए थे। सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...