जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों को छुट्टी के बाद 2 घंटे तक ही रहने की अनुमति है। यह जानकारी अधीक्षक डॉक्टर आरके मंधान ने दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल से छुट्टी के बाद मरीज को जल्द ही अपना बेड छोड़ देना चाहिए ताकि दूसरे मरीजों के लिए बेड को तैयार किया जा सके। छुट्टी होने के बाद मरीज को 2 घंटे का पर्याप्त समय दिया जा रहा है ताकि वह अपनी व्यवस्था को बनाकर अपने घर चले जाएं। ऐसा नहीं होने पर संबंधित विभाग की नर्स और जूनियर डॉक्टर इस संबंध में गार्ड को सूचित करेंगे ताकि वह मरीज जल्द से जल्द बैड खाली कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...