गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- सैदपुर। महानवमी की रात नगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान छुट्टा मवेशियों की की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। आननफानन में उन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया। हालत खराब होते देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार की रात में महानवमी पर पंडालों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग निकले थे। अधिकांश जगहों पर भीड़ के बीच मवेशी घुस जा रहे थे। भगदड़ की स्थिति पैदा हो जा रही थी। आरा जिले से आकर सैदपुर के तरवनियां में रहकर कपड़ा बेचने वाले 36 वर्षीय रंजीत दुबे पुत्र शशिभूषण माथा टेककर जैसे ही सड़क पर पहुंचे कि मवेशी ने घायल कर दिया। पश्चिम बाजार निवासी शिक्षक 32 वर्षीय पंकज जायसवाल को वार्ड 8 स्थित गली में घायल कर दिया। संयोग अच्छा था कि पंकज ने अपने मासूम बच्चे व पत्नी को समय से खींच लिया, जिस...