जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में इस समय छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। सड़कों पर जहां-तहां घूम रहे इन पशुओं से राहगीरों और आम लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। आए दिन लोग छुट्टा पशुओं से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ये पशु गोशाला में रहने के बजाय सड़कों पर घूम रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई भी गंभीर और ठोस कदम नहीं उठाया है। छुट्टा पशुओं के हमले और टक्कर से कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है। शहर से लेकर गांव तक शासन और प्रशासन जहां एक तरफ पशुओं को बूचड़खाने में जाने से बचाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए गोशाला का निर्माण करवा रहा है वहीं दूसरी तरफ घूमने वाले इन पशुओं से वर्ष 2024-25 में हुई दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लगभग एक हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद ...