बलिया, सितम्बर 10 -- भीमपुरा। क्षेत्र में लंम्पी बिमारी अब छुट्टा पशुओं को भी अपनी चपेट में लेने लगी है। इससे पशु पालक काफी भयभीत हैं। गांव गांव में पाव पसार चुकी इस बीमारी से पशुपालक सहमे हुए हैं। जागरूक पशुपालक बीमारी की चपेट में आने पर उपचार कराकर जैसे-तैसे मवेशी को तो बचा ले रहे हैं। लेकिन इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है। बुधवार की सुबह भीमपुरा - बरौली मार्ग पर स्थित थाना चट्टी के पास एक छुट्टा पशु घूमता हुआ दिखायी दिया, जिसे लंपी जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा फरदहा उर्फ पुरा, बुढ़नापुर अवराई कला, कसौन्डर में कई छुट्टा पशुओं को लंपी जैसी बीमारी की क्षेत्र में चर्चा है। कुछ पशु पालक इन छुट्टा पशुओं को अपने खर्चे से उनका इलाज करवा रहे हैं। राजेश यादव, लालू यादव, कन्हैया यादव, रमेश चौहान, मुकेश चौहान, राधेश्याम यादव ...