रामपुर, दिसम्बर 20 -- शुक्रवार की रात फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कोहरे के चलते सड़क पर हादसों के बचाव को लेकर अभियान शुरू किया। इस अभियान के कार्यकर्ताओं ने ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्राली आदि वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए, जिससे रात में इन वाहनों को आसानी से देखा जा सके। इसके अलावा, फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा पशुओं के गले में भी रेडियम युक्त बेल्ट लगाई। जिससे सड़क दुर्घटना के दौरान उनकी जान बच सके। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस अभियान में शामिल हों और अपने वाहनों और पशुओं पर रेडियम स्टीकर लगाएं। बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और फाउंडेशन के कार्यकर्ता मिलक के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वाहनों और पशुओं पर रेडियम स्टिकर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और जान-माल ...