गंगापार, अक्टूबर 6 -- तरहार इलाके के विभिन्न गांवों में गोवंशशाला की स्थापना न होने से इस क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की भारी तादात हो गई है। खुलेआम घूम रहे इन पशुओं की वजह से किसानों की नींद हराम हो गई है। मदरामुकुन्दपुर के डांडी गांव निवासी किसान अखिलेश यादव, भूईपारा गांव के किसान कमला शंकर मिश्र, कनिगड़ा गांव के किसान मनोज कुमार, संतलाल, परवा गांव के किसान राजेश कुमार, पकरी सेवार के कुशल चन्द्र शुक्ल, मिश्रपुर गांव के सुरेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि गांव में घूमने वाले छुट्टा पशुओं से किसान व पशु पालक परेशान हैं। आवारा घूम रहे पशु पशुशाले में बांधे गए पशुओं से भिड़ उनका चारा खा जाते हैं, पशु पालक जब इन्हें भगाते हैं तो पशु पालक को अवारा पशु दौड़ा लेते हैं। बारा दशरथपुर गांव यादव बस्ती के एक किसान पर आवारा पशु ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें ...