कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- कुशीनगर। हाटा क्षेत्र के‌ ग्रामीण इलाकों में छुट्टा पशुओं के आतंक से जहां किसान परेशान हैं वहीं नगर में विचरण करने तथा झुंड में राहगीरों को भयभीत कर उनका रास्ता रोकने से लोग त्रस्त हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है। हाटा क्षेत्र के गांव गौनर, भिसवा, रजही, बड़हरा, पोखरभिंडा सिकटिया, महम्दा, लंगड़ी, देवराज पिपरा सकरौली, पगरा, खझवा आदि गांवों के सरेह में विचरण कर रहे छुट्टा पशुओं द्वारा गेहूं,सरसो आदि तेलहन व दलहन फसलों को जहां खाकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं खेत में दौड़ दौड़ कर फ़सल को कुचल भी दे रहे हैं। अगर किसान खेत से भगाने जा रहा है तो सीधे उन्हें मारने के लिए ये पशु दौड़ा लेते हैं। किसान इनके आतंक और शासन के कानूनी कार्रवाई के भय से सहमा हुआ है। वहीं इन छुट्टे पशुओं के भय से अब नगर के लोग भी...