सहारनपुर, जुलाई 9 -- छुटमलपुर मंगलवार को कस्बे की तीन कालोनी के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर ईओ से मिला। उनका आरोप है कि नगर की तीन कालोनी में सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्य नहीं हो रहे है। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगामी निकाय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान भी किया। कस्बे की हरनाम सिंह नगर,महाराणा प्रताप कालोनी एवं सिनेमा हॉल कालोनी के सैकड़ों निवासी ईओ से मिला। उन्होंने बताया कि तीनो कॉलोनी में कोई भी सफाई कर्मचारी ना आने से सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है। साथ ही कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे है। इन कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि तीनों ही कालोनी के निवासियों का नगर पंचायत में न ही आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र भी नही बन पा रहे है। यदि वह नगर पंचायत कार्...