चम्पावत, दिसम्बर 31 -- टनकपुर। राउमावि छीनीगोठ में माह के अंतिम दिन 11 विद्यार्थियों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान कक्षा छह के आदित्य बोहरा व महक, कक्षा सात के शुभम बोहरा, कक्षा आठ के कमल सिंह, ऋषभ कुमार व छत्तर सिंह, कक्षा नौ के नैतिक भंडारी, प्रियांशी व शिवानी और कक्षा दस के लक्की सामंत और परी धामी को उपहार दिए। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष मीना गहतोड़ी, पीटीए अध्यक्ष भावना गहतोड़ी, प्रधानाध्यापक दिग्भूषण गोस्वामी, त्रिलोचन जोशी, पवन कुमार, संजय कुमार, पल्लव जोशी, उमेश भट्ट ,ओम प्रकाश, उमेश भट्ट आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...