प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- घर के पास मरा कुत्ता नहीं उठाने पर छीतपुर में पिता-पुत्र ने नगर निगम के सफाईकर्मी को पीट दिया। सूचना पर सफाई मजदूर एकता मंच से जुड़े लोगों ने जार्जटाउन थाने का घेराव कर दिया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। नगर निगम के नियमित सफाईकर्मी राकेश कुमार यादव बुधवार सुबह 14 नंबर वार्ड हाशिमपुर के छीतपुर मोहल्ले में सफाई कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच रंजीत सोनकर ने राकेश से घर के पास मरा कुत्ता उठाने के लिए कहा। राकेश ने जवाब दिया कि कुत्ता उठाने का काम डोम का है। आरोप है कि रंजीत सोनकर और उनके बेटे ने राकेश को पीटना शुरू कर दिया। राकेश किसी तरह भागकर जार्जटाउन थाना पहुंचे। सूचना पर कुछ देर में यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराम सिंह पटेल अन्य सदस्यों के साथ पहुंच गए। पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग ...