प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। छिवकी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की 30 सदस्यीय टीम ने दो दिन तक लगातार चेकिंग करके 588 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 3.56 लाख रुपये जुर्माना वसूला। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक संतोष कुमार ने छिवकी स्टेशन के प्रवेश, निकासी द्वार के अलावा मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में गहन चेकिंग कराई। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि इस टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट 167 यात्रियों से 1,47,650 रुपये एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियों से 2,08,600 रुपये जुर्माना वसूल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...