कन्नौज, अक्टूबर 6 -- : फोटो5-सौरिख रोड के ईशन नदी के एप्रोच रोड के कटान से सडक़ किनारे हुआ गड्ढा। छिबरामऊ, संवाददाता। छिबरामऊ से सौरिख रोड, जो लगभग 13 किलोमीटर लंबा है। बरसात के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस रोड पर स्थित ईशन नदी का पुल और इसके आसपास की स्थिति और भी चिंताजनक है। सडक़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बारिश के पानी से भरकर तालाब जैसे दिखने लगे हैं। ईशन नदी के दोनों तरफ एप्रोच रोड की हालत और भी खराब है। यहां मिट्टी के कटाव से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो खाई जैसे प्रतीत होते हैं और किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। खासकर रात के समय इस सडक़ पर आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है। गड्ढों और एप्रोच रोड के कटाव के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में इन गड्ढों को देख पाना मुश्किल है, जि...