उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला की निर्मम हत्या के बाद उसका शव गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे के किनारे निगोही गांव के पास जला कर फेंक दिया गया था। इस मामले में छिबरामऊ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी शुक्लागंज के होने के कारण छिबरामऊ पुलिस भी पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। अनवरगंज थानाक्षेत्र के कुलीबाजार बकरमंडी निवासी मुस्कान उर्फ जन्नत मनोहर नगर निवासी नफीसा के मकान में किराये पर रहने आई थी, मंगलवार को घर से निकली। जिसके बाद मनोहर नगर एहतशाम और अर्सलान ने उसकी हत्या कर दी थी। छिबरामऊ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एहतशाम को गिरफ्तार किया। वहीं अर्सलान को भी पकड़ा था। इधर तीसरे आरोपी की तलाश के लिये छिबरामऊ पुलिस शुक्लागंज पहुंची। जहां ...