कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की मतदाता सूची में पश्चिम बंगाल के तीन मतदाताओं के नाम शामिल होने की जानकारी होते ही हडक़ंप मच गया। दरअसल यह खुलासा तब हुआ, जब एसआईआर फार्म में उन मतदाताओं ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में भरा। फिलहाल संबंधित अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं। एसडीएम ने बताया कि अभी जांच की जा रही है, कि उनके नाम यहां की मतदाता सूची में कैसे शामिल हुए। नगर के मोहल्ला जेरकिला में रह रहे एक परिवार ने जब विधानसभा क्षेत्र के शांतिनिकेतन विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 191 के बीएलओ को अपने एसआईआर फार्म भरकर सौंपे, तो उसका माथा ठनक गया। दरअसल उन लोगों ने फार्म में वर्ष 2003 का जो विवरण भरा है, वह पश्चिम बंगाल में होने का उल्लेख गणना प्रपत्र में किया गया है। बीएलओ ...