लातेहार, अगस्त 28 -- छिपादोहर प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस ने बुधवार को भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर मृत्युंजय भुइयां उर्फ फ्रेश भुइयां के घर न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार चिपकाया हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली मृत्युंजय भुइयां के विरुद्ध छिपादोहर थाना में कांड संख्या 13/24 के तहत मामला दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। बुधवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के नावाडीह गांव स्थित उसके घर के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाए। यह इश्तेहार न्यायालय के आदेश पर चिपकाए गए हैं, ताकि जनता क...