लातेहार, जून 18 -- छिपादोहर,प्रतिनिधि। छिपादोहर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मुलाकात कर झारखंड सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। ज्ञात हो कि कचिला,हरातु,लात, केड़ और चुंगरू पंचायतों को मिलाकर छिपादोहर को नया प्रखंड सह अंचल बनाने की मांग की गई है। यह मांग झारखंड राज्य अलग होने के बाद से ही की जारी है। लेकिन अब तक राज्य के गठन के 24 साल बीत चुके हैं, लेकिन छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा नहीं मिला। जबकि कई जगह 3 से 5 पंचायतों को मिलाकर नए प्रखंड बनाए जा चुके हैं। छिपादोहर क्षेत्र में फिलहाल 6 पंचायतें और 34 गांव आते हैं। ये गांव दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे हैं। आजादी के 78 साल बाद भी यहां सड़क, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनिया...